पंचायत भवन के पिछवाड़े मिला चार माह का नवजात भ्रूण:भीलवाड़ा के कांटी का मामला,पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शुरू की जांच

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में एक कुमाता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां पंचायत भवन के पीछे एक 4-5 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फ़ैल गई।इधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब भ्रूण देखा तो पंचायत प्रशासक को ओर उसने पुलिस को सूचना दी।

पता चलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी

लोगों को भ्रूण मिलने का पता चलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर भ्रूण को कब्जे में ले फैंकने वाले की तलाश शुरू की।

कर्माचारियों ने पंचायत भवन के पीछे देखा भ्रूण

मामला पारोली के कांटी ग्राम पंचायत का है।यहां आज ग्राम पंचायत के पीछे एक 4-5 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फ़ैल गई।प्रशासक रतनलाल बलाई ने बताया कि आज सुबह जब 10 बजे पंचायत भवन पहुंचा तो कार्मिकों ने भवन के पिछवाड़े लगभग 4-5 माह के नवजात का भ्रूण पड़े होने की जानकारी दी।

भ्रूण को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाया

उनकी सूचना पर कोटड़ी और पारोली पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच पड़ताल शुरू की।पारोली थाना पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पारोली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।प्रथम दृष्टया मामला फेंके गए नवजात का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने अज्ञात कुमाता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इधर ग्रामीणों को भ्रूण का पता लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए,जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

इस शर्मनाक घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और सभी कुमाता को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।