पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के विकास पर बात करते हुए कहा- यह नहीं कि मैं आपको काटूं और आप सबको काटो, इस तरीके से नहीं, साथ मिलकर काम करेंगे तो क्षेत्र और स्टेट को आगे बढ़ना ही है। वसुंधरा राजे ये बात सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में बोल रही हैं।
वसुंधरा ने कहा- आप सभी को मालूम है। मैं राजस्थान में सालों से हूं। मेरी खुद की विधानसभा में 35 साल हो चुके हैं। मैं समझती हूं कि शायद हिंदुस्तान में कोई है, आज जिसने इतना समय एक क्षेत्र, एक ही जिला और विधानसभा में रहा है। उस समय कमलनाथ और शरद पवार सहित कई थे। लेकिन जब मैं अपना सोचती हूं तो मुझे लगता है कि मैं उस लाइनअप में आ गई हूं। मुझे काफी समय राजस्थान के अंदर हो चुका है।

सभी को जात-पात में नहीं बंटने देना
मुझे काफी समय राजस्थान के अंदर हो चुका है। तब से लेकर आज तक मैंने यही कोशिश की है, सभी लोगों को इकट्ठा रखना। सभी को जात-पात के अंदर नहीं बंटने देना। जितने लोगों के बीच में झगड़े-फसाद हैं, उन्हें कम करने की कोशिश करना।
उन्होंने कहा- जब तक चाहे मैं पावर में थी या नहीं थी, चाहे मैंने एक लेवल पर किया या छोटे लेवल पर किया। मेरी कोशिश यही रहेगी कि राजस्थान फर्स्ट, लास्ट और ऑलवेज। इसको ध्यान में रखते हुए सबको साथ में ले जाना है ताकि राजस्थान असल में आगे बढ़ सके।
