शक्करगढ़ सीएचसी में स्टाफ बढ़ेगा, डेपुटेशन होगा बंद विधायक मीना  से राहत की मांग

BHILWARA
Spread the love



शक्करगढ़ / सांवरिया सालवी

लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्करगढ़ को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत होने के बावजूद यहां  चिकित्सा कर्मियों की कमी ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। रोजाना 100 से 200 तक ओपीडी मरीज पहुंचने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं पूरी क्षमता के साथ नहीं मिल पा रही थीं।

ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ को आए दिन उच्चाधिकारियों द्वारा अन्यत्र डेपुटेशन पर भेज दिया जाता है, जिससे नियमित सेवाएं प्रभावित रहती हैं। कई गंभीर मरीजों को भी समय पर उपचार नहीं मिल पाता।

ग्रामीणों ने विधायक मीना से लगाई गुहार

स्थानीय लोगों ने विधायक  गोपीचंद  मीना से सीएचसी शक्करगढ़ में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति, तथा डेपुटेशन पर भेजे गए कर्मचारियों को यथा स्थान वापस लगाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि क्रमोन्नत सीएचसी से उन्हें बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं।

बीसीएमओ ने दिया आश्वासन—होगी बड़ी सुधार कार्रवाई

जहाजपुर बीसीएमओ भागीरथ मीना ने कहा—
शिकायतें मिली हैं। आगे से डेपुटेशन रोके जाएंगे और शक्करगढ़ सीएचसी में स्टाफ बढ़ाया जाएगा। मरीजों को राहत मिलना हमारी प्राथमिकता है।”

विधायक मीना बोले—जनता को राहत देना सरकार की जिम्मेदारी

विधायक गोपीचंद मीना ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा—
“शक्करगढ़ सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ शीघ्र लगाया जाएगा। आमजन को राहत देने के लिए सरकार कई स्वास्थ्य योजनाएं चला रही है। सेवाओं में कमी नहीं रहने दी जाएगी।”