मानव अधिकार परिषद का जीवदया प्रोजेक्ट: पक्षी घरों में डलवाया 1100 किलो मक्का

BHILWARA
Spread the love

(पूर्व में भी 1500 किलो मक्का का वितरण किया जा चुका है)

भीलवाड़ा (विजय लोढ़ा)।

राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद ने अपने जीवदया प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में एक बार फिर प्रेरणादायी सेवा कार्य करते हुए शहर के विभिन्न पक्षी घरों में 1100 किलो मक्का डलवाया। इससे पहले भी परिषद द्वारा शांति भवन में 1500 किलो मक्का का वितरण किया जा चुका है।

परिषद के जिलाध्यक्ष मनीष बम्ब व संरक्षक हेमंत कोठारी ने बताया कि यह कार्य सुभाषनगर जैन स्थानक में विराजित साध्वी कुमुदलता म.सा. आदि ठाणा के सान्निध्य में किया गया। शहर के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों, जैसे मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक परिसरों में – जहां कबूतर, तोता व अन्य पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है – वहां मक्का रखा गया।

साध्वी श्री कुमुदलता म.सा. का संदेश

साध्वी श्री कुमुदलता म.सा. ने इस सेवा कार्य को “श्रेष्ठतम जीवदया” बताया। उन्होंने फरमाया –

“यदि हम बेजुबान जीवों पर दया करेंगे, तो परमात्मा हम पर उससे भी अधिक कृपा करेगा। दया का अभ्यास सिर्फ मनुष्यों पर ही नहीं, बल्कि सभी प्राणियों – पशु, पक्षी, कीट-पतंग, यहां तक कि सूक्ष्म जीवों – पर भी लागू होता है।”

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे जीवदया को जीवन का हिस्सा बनाएं और समाज में इस भावना को बढ़ावा दें।

मानव सेवा ही माधव सेवा: विट्ठल अवस्थी

इस अवसर पर शहर के पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा –

“पक्षी ना कुछ बोल सकते हैं, ना मांग सकते हैं। ऐसे में उनकी सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। हमें अपने संसाधनों में से पहले उनके लिए सोचना चाहिए।”

गणमान्यजनों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान परिषद द्वारा जेएसजी भीलवाड़ा मैन की अध्यक्षा पुष्पा राजेन्द्र गोखरू, पूर्व सभापति मधु जाजू, आत्मध्यान योजना की राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्ष लाडजी मेहता, प्रताप मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, समाजसेवी बनवारी जोशी, संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, स्वाध्याय भवन अध्यक्ष राजेश बाफना सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। संचालन ललित लोढ़ा व राजेंद्र सुराणा ने किया।

विशेष उपस्थिति

इस दौरान परिषद के जिला संरक्षक हेमंत लीला कोठारी, मार्गदर्शक सीए महावीर गांधी, जिला संयोजक लक्की ब्यावट, सह संयोजक अनुराग बाबेल, जिला उपाध्यक्ष प्राचीर समदानी, महामंत्री मुकेश मेडतवाल (एलआईसी), महिला विंग जिलाध्यक्ष नेहा चोरड़िया, कुसुम श्रीश्रीमाल, अलका बम्ब, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, अजित खींचा, हरीश खटोड़, ललित बोहरा, राजकुमार लोढ़ा, सुशील लोढ़ा, अंकित पारीक, शुभम देवपुरा, गिरिराज लड्ढा, राजू सेठिया, निर्मला बूलिया, सीए निर्भीक गांधी, बलबीर डागलिया, वीरेंद्र मेहता, अंकित काबरा, महेंद्र खींची, कुलदीप जीनगर, गौरव तातेड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।