चलती बाइक में अचानक लगी आग, जलकर खाक, इंजन से उठे धुएं से मची अफरा-तफरी-दमकल ने काबू पाया

BHILWARA
Spread the love


अजमेर। अजमेर के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र-1 के पास स्थित गोल्फ कोर्स रोड पर एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। बाइक कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक से उठते धुएं और आग की लपटों के बीच लोगों में अफरा-तफरी देखी गई। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार विष्णु मेघवंशी अपनी होंडा सुपर डीलक्स पर बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक बाइक बंद हो गई। वह गाड़ी की जांच कर ही रहे थे कि इंजन से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, मोटरसाइकिल ने आग पकड़ ली।

कुछ ही देर में आग इतनी भड़क गई कि बाइक पूरी तरह लपटों में घिर गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।

सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।