टीठोड़ा जागीर क्षेत्र में सड़कें बदहाल, ग्रामीणों ने की पेचवर्क व मरम्मत की मांग विभागीय लापरवाही पर जताया रोष

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ

टीठोड़ा जागीर क्षेत्र की सड़कों की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। टूट-फूट व गड्ढों से भरी सड़कों पर आवागमन ग्रामीणों के लिए मुश्किल बन गया है। ग्रामीणों ने तत्काल पेचवर्क व सड़क मरम्मत की मांग उठाई है।

उप सरपंच किशनलाल मेघवंशी ने बताया कि टीठोड़ा जागीर से अडिमलजी का खेड़ा जाने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसी मार्ग पर मेज नदी पर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। कई बार विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

वहीं राजकुमार शर्मा ने बताया कि खेरूणा से टीठोड़ा जागीर जाने वाली सड़क भी जर्जर स्थिति में है। गहरे गड्ढों के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विभागीय अनदेखी के कारण आमजन लंबे समय से परेशानी झेल रहा है, लेकिन अधिकारियों का ध्यान अब तक इस ओर नहीं गया है।

ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से तत्काल सुधारात्मक कार्य शुरू करने व जल्द से जल्द सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है।