महुआ में दो समितियों में यूरिया खाद्य वितरण,पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं,निराश लौटे किसान।

BHILWARA
Spread the love


महावीर वैष्णव महुआ


महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से धरतीपुत्र को परेशान होना पड़ रहा हैं।किसानों को मांग के अनुसार यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा हैं।वही महुआ कस्बे में करीबन 9 दिन बाद ग्राम सेवा सहकारी समिति और बिजोलिया क्रय विक्रय समिति में शनिवार को सुबह यूरिया खाद के 670 कट्टे आए और शनिवार को सुबह से ही यूरिया खाद लेने के लिए भारी संख्या में किसान दोनों समितियों के बाहर लंबी लाइने लग गई

और कृषि विभाग के  अधिकारीयो की मौजूदगी में एक राशन कार्ड पर एक व्यक्ति को एक यूरिया खाद का कट्टा वितरण किया गया।किसानों के मांग अनुरूप खाद उपलब्ध नहीं होने से समितियों में यूरिया खाद्य खत्म हो गया और कई किसानों को बिना खाद के वापस निराश होकर लौटना पड़ा।वहीं किसनो का कहना है कि कई जगहों पर समितियों में खाद नहीं होने से किसानों की समस्या बढ़ती जा रही हैं।किसानों ने प्रशासन से जल्द ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए।