त्रिवेणी से सिंगोली चारभुजा को जोड़ता है ये सड़क मार्ग,लंबे समय से समस्या से क्षेत्रवासी है परेशान
माण्डलगढ़। विधानसभा क्षेत्र के त्रिवेणी-सिंगोली चारभुजा सड़क मार्ग के मध्य मेनाली नदी का पुलिया स्थित है जो करीब 15 साल से जर्जर होकर नकारा हो चुका है। पंचायत समिति सदस्य धन्नालाल जाट,रामेश्वर लाल शर्मा,देवीलाल जाट ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया पर लंबे समय से क्षेत्रवासी मजबूरन गुजर रहे है। क्षेत्र के जिम्मेदारो को कई बार नई व ऊंचाई वाली पुलिया के निर्माण की मांग की गई लेकिन समस्या जस की तस है। हर बार क्षतिग्रस्त पुलिया पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी डालकर इतिश्री कर ली जाती है व बड़ा बजट उठा लिया जाता है। तेज बारिश के दौरान मिट्टी सार्वजनिक विभाग द्वारा डाली गई मिट्टी एक नदी में पुलिया पर पानी आते ही बह जाती है। क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक गोपाललाल खंडेलवाल से समस्या का जल्द निस्तारण करवाकर नई पुलिया बनवाकर आमजन को राहत दिलाने की मांग की है