पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपियों को किया हवालात में बंद

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया।
विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में कुल 23 आरोपियों को हवालात में बंद किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट में पूर्व चालानशुदा अपराधियों, स्मैक जैसे गंभीर नशे के आदी व्यक्तियों, शांतिभंग के आरोपियों, न्यायालयीन वारंटियों तथा पोक्सो एक्ट में फरार आरोपियों के विरुद्ध की गई।

थानाधिकारी स्वागत पाण्ड्या के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती गई।



एएसआई नरेश सुखवाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान नंदलाल उर्फ नंदा, सुरज, प्रहलाद, देवीलाल, कालू सरदार, मांगीलाल, कालू बंजारा, लक्ष्मण, महावीर, अशोक, गोविंद कुमार, जगदीश, मनोज, सत्यनारायण, हरिशंकर, सुरजमल, विनोद, बबलू, शिवदयाल, रतनलाल, मुकेश, प्रगण सहित अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। ये आरोपी स्मैक सेवन, शांतिभंग, न्यायालय द्वारा जारी वारंट तथा पोक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त हैं।