लाडपुरा।
गांव में सोमवार सुबह एक मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटने का मामला सामने आया है। यह घटना नेशनल हाईवे क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सुबह के समय एक ट्रैक्टर मृत गाय को सड़क पर घसीटते हुए ले जाता दिखाई दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ग्रामीणों और राहगीरों में भारी नाराजगी देखने को मिली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृत गाय को सम्मानजनक तरीके से हटाने के बजाय ट्रैक्टर से खींचा जा रहा था, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। लोगों का कहना है कि गाय को हटाने के लिए प्रशासनिक नियमों के तहत उचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मृत पशुओं के निस्तारण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
