सुभाषनगर पुलिस व डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 36 किलो से अफीम डोडा चूरा जब्त

BHILWARA
Spread the love


रोडवेज बस स्टैंड से तस्कर पति–पत्नी गिरफ्तार, पंजाब के रहने वाले

भीलवाड़ा।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सुभाषनगर एवं डीएसटी टीम भीलवाड़ा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 36 किलो 330 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त कर पति–पत्नी तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा कार्रवाई थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा की गई।


पुलिस ने बताया की 14 दिसंबर को सुभाषनगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम रोडवेज बस स्टैंड परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी व आकस्मिक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक महिला व एक पुरुष ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में मिले। तलाशी लेने पर कब्जे से 36 किलो 330 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गुरदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह (40), निवासी भगता बाई, भटिंडा तथा
हरजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह (38), निवासी भगता बाई, भटिंडा (पंजाब) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।