आसींद । गंगोत्री धाम लाछुड़ा में आसींद मित्र परिवार का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 1994 बैच के आसींद स्कूल के सहपाठी अपने परिवारों के साथ एकत्रित हुए।कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम पंचायत लाछुड़ा की सरपंच सुमनलता मेवाड़ा और ताराचंद मेवाड़ा ने सहयोग किया। समारोह में सरपंच संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास, उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, ब्रांडेड फैक्ट्री भीलवाड़ा के बसंत गांधी, दुबई से मुकेश टेलर और सूरत से अंकुर लोढ़ा शामिल हुए।

डॉ. मनीष शर्मा, रघुवीर सिंह, ज्ञान सिंधी, अनिल बाफना और महावीर रांका सहित कई महिलाएं- पुरुष, बालिकाएं व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित गोधा और पुखराज सोनी ने किया। उपस्थित सहपाठियों ने ग्राम पंचायत लाछुड़ा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने गंगोत्री धाम की शांति, स्वच्छता और व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।
