बिजोलिया। राजस्थान पटवार संघ की बिजोलिया उप शाखा के चुनाव भू-अभिलेख निरीक्षक एवं निर्वाचन अधिकारी योगेश विजय की उपस्थिति में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया में कुल 10 पटवारियों ने भाग लिया।
चुनाव परिणामों के अनुसार चेतन मीना को अध्यक्ष, दिनेश चौधरी को उपाध्यक्ष, लाभचंद मीणा को महामंत्री, शिमला गुर्जर को संयुक्त मंत्री, बुद्धि प्रकाश को संगठन मंत्री तथा दीपक धाकड़ को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

वहीं सलाहकार पद पर महेश चौधरी, मनोज, कमलेश सुथार, सुनीता एवं सुमन का चयन किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण एवं सफल चुनाव संपन्न होने पर सभी को शुभकामनाएं दीं।
