भा.वि.प शाखा भोजरास द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

BHILWARA
Spread the love

आकोला (रमेश चंद्र डाड) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा संस्कार गतिविधि के तहत इस सत्र का प्रथम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चेनपुरिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुरा में आयोजित किया गया। तीनों विद्यालयों के कुल बच्चों की संख्या 150 रही। 9 गुरु, एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का शाखा सदस्यों द्वारा एक पेन, श्रीफल व ओपरना पहनाकर वंदन दिया गया। तीन छात्राओं को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर दो पेन दो कॉपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष भंवर लाल टेलर द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में बच्चों को अवगत कराया। अशोक अजमेरा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार के मूल्यों के बारे में बताया। अशोक मानावत ने वर्तमान परिपेक्ष में गुरु के महत्व के बारे में बच्चों का समझाया। इस अवसर पर शाखा पूर्व अध्यक्ष लादूराम जाट, रामपाल बेरवा, लाल चन्द गुर्जर, छोगाराम गुर्जर, व सुमित्रा जाट व कविता मारू उपस्थित थी।