क्षेत्र में विकास रथ यात्रा का पूर्ण सहयोग कर रहे,विधायक सहित भाजपा पदाधिकारी

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा फॉकस जहाजपुर,गजानंद जोशी

जहाजपुर,भाजपा सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में।बदलता राजस्थान-बढ़ता राजस्थान के तहत।जहाजपुर से प्रस्थान हुई विकास रथ यात्रा के साथ विधायक गोपीचंद मीणा विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के ग्राम पंचायत कुराडिया,गांगीथला,धुवाला,ऊंचा,टीकड अमरवासी,गाडौली,सरसिया,पीपलुद,रावत खेड़ा,गुड्डा,भगु नगर,अमरगढ़,खजूरी,बैई आदि गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों को राजस्थान सरकार के सफलतम दो वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

वही मुख्यमंत्री के निर्देश में विधायक गोपीचंद मीणा सहित विकास अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता लगातार विकास रथ यात्रा में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।विधायक मीणा ने बताया भाजपा ने 2 वर्ष में ही राजस्थान में निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित किये।साथ ही राज्य एवं केंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने।तथा जनता का फीडबैक लेने हेतु विकास रथ यात्रा गांव गांव पहुंच रही है।