वीडियो न्यूज़: आंटी में बिलानाम भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम व थाने में की शिकायत

BHILWARA
Spread the love


बिजौलियां।

उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंटी के नीमडीगांव में स्थित बिलानाम भूमि पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है । नीमडीगांव के ग्रामीणों ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी अजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में भी दर्ज कराई गई है।

👇ग्रामीणों ने क्या कहा वीडियो देखे 👇



ग्रामीणों ने बताया कि पटवार हल्का गुढ़ा में स्थित बिलानाम आराजी संख्या 495 (रकबा 5.6170 हेक्टेयर) एवं आराजी संख्या 496 (रकबा 9.6153 हेक्टेयर) भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि गोपाल पुत्र बिहारी बंजारा, ऊकार बंजारा, भंवर पुत्र आंसू बंजारा, सदा पुत्र श्याम बंजारा, भैरू बंजारा, महेश पुत्र रोडू बंजारा, अनिल पुत्र श्यामा बंजारा, शंकर पुत्र भोपा बंजारा सहित 30-40 अन्य लोग जेसीबी व ट्रैक्टर से पत्थरों की चारदीवारी कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने अवैध अतिक्रमण का विरोध किया तो आरोपितों ने गाली-गलौच की तथा मारपीट पर आमादा हो गए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि एक व्यक्ति हथियार व बंदूक लेकर मौके पर घूम रहा है, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है और किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।



ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल अवैध अतिक्रमण हटवाकर बिलानाम भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन व भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देते समय गोवर्धन ,प्रहलाद, राजू,सुरेश , राधेश्याम ,राकेश ,फोरू ,नंद किशोर ,धर्मराज, भेरूलाल सहित कई महिला एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।