भीलवाड़ा फोकस पर प्रसारित राजगढ़ कटारिया खेड़ा चैनपुरा सड़क खस्ताहाल हालत के बाद आगे आए भामाशाह भरवाए रोड के खड्डे

BHILWARA
Spread the love



विक्रम सिंह @काछोला

राजगढ़ से चैनपुरा–कटारिया खेड़ा जाने वाले मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर विभागीय स्तर पर लगातार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर आखिरकार भामाशाह आगे आए भामाशाह खनन व्यवसायी बृजेंद्र कुमार गोयल के सहयोग से ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े गहरे खड्डों में ग्रेवल डलवाकर अस्थायी सुधार कराया


उल्लेखनीय है कि कल ही *’ भीलवाड़ा फोकस ‘* में राजगढ़ से कटारिया खेड़ा धनवाड़ा चौराहा तक सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी इस मार्ग की हालत लंबे समय से खराब बनी हुई थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीण रतनलाल गुर्जर व सांवर गुर्जर ने बताया कि सड़क पर बने गहरे खड्डों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं

इसी को देखते हुए ग्रामीणों ने खनन व्यवसायी बृजेंद्र कुमार गोयल के सहयोग से खड्डों को भरवाने का निर्णय लिया, ताकि राहगीरों को कुछ राहत मिल सके ग्रामीण भंवर सिंह उमेदपुरा ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग का शीघ्र स्थायी समाधान करते हुए पक्की मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं से बचा जा सके और आमजन को सुरक्षित आवागमन मिल सके इस दौरान रतन गुर्जर कटारिया खेड़ा भंवर सिंह उमेदपुरा सांवर गुर्जर पदमपुरा आदि ग्रामीण मौजूद रहे