*मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मांडलगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर एवं विधायक ने लिया जायजा*

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा,18 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 20 दिसंबर को प्रस्तावित मांडलगढ़ दौरे को लेकर प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों के स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू द्वारा कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मांडलगढ़ विधायक श्री गोपाल लाल खंडेलवाल भी साथ मौजूद रहे और तैयारियों का जायजा लिया।



विधायक श्री खंडेलवाल ने जनसभा में अधिक से अधिक आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसहभागिता महत्वपूर्ण है और इसके लिए व्यापक स्तर पर समन्वय किया जाए।



निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मंच, बैठक व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री मनमोहन शर्मा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अरुण जैन सहित संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।