भीलवाड़ा बाईपास पर औंधे मुंह मिली लाश:दो दिन से था लापता व्यक्ति, आधार कार्ड से हुई पहचान, मर्डर की आशंका नहीं

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । बाईपास मार्ग के सड़क किनारे एक व्यक्ति की औंधे मुंह लाश पड़ी हुई मिली। राहगीरों ने शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना क्षेत्र के एएसआई अर्जुन लाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शव की हालत देखकर आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित किया और प्रारंभिक जांच शुरू की। शव के मुंह से झाग निकल रहा था और नाक से खून भी दिखाई दे रहा था, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। हालांकि मौके पर किसी तरह के संघर्ष या मारपीट के स्पष्ट निशान नहीं मिले, फिर भी पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया।

दो दिन से लापता व्यक्ति की हुई पहचान परिवार

पुलिस को जांच के दौरान मृतक के पास से आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन मिला। इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान बस्सी थाना क्षेत्र के आवलहेड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय शंकर लाल पुत्र चुन्नीलाल कुमावत के रूप में की। जैसे ही पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि शंकर लाल पिछले दो दिनों से लापता थे और उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा था। परिवार वाले काफी परेशान थे और उनकी तलाश कर रहे थे। बस्सी पुलिस में भी इस संबंध में सूचना दी गई थी।



मृतक 3 साल से रह रहा था बाहर

मृतक के पुत्र पवन ने बताया कि उसके पिता शंकर लाल गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर में किसी होटल पर काम करते थे। वे करीब तीन साल से बाहर रहकर काम कर रहे थे और घर पर कम ही आना-जाना होता था। पवन के अनुसार 18 दिसंबर को उसके पिता घर आने के लिए रवाना हुए थे और चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। फोन बार-बार लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिससे परिवार की चिंता बढ़ती गई। आशंका के चलते परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आखिरकार शनिवार को शव मिलने की खबर ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की

एएसआई अर्जुन लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वे पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच के दौरान मृतक के पास से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन के जरिए पहचान संभव हो पाई। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने किसी प्रकार की हत्या की आशंका से इनकार किया है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान विभिन्न पहलुओं की जांच की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शंकर लाल की मौत किन कारणों से हुई। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।