सावर पुलिस की कार्रवाई: अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा, टीप ट्रेलर व जेसीबी जब्त

BHILWARA
Spread the love

सावर (दिलखुश मोटीस) ।अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सावर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक अवैध बजरी से भरा टीप ट्रेलर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई। कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में की गई।

पुलिस गश्त के दौरान केकड़ी रोड स्थित देवली तिराया के पास एक टीप ट्रेलर को अवैध बजरी से भरा पाया गया। ट्रेलर को मौके से जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया।

वही ग्राम आलोली से गोठड़ा मार्ग पर एक पीली रंग की बिना नंबर की जेसीबी मशीन बजरी स्टॉक साइट पर कार्यरत मिली। पुलिस को देख चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मशीन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।