भीलवाड़ा में एक माता जी मंदिर के पीछे, खेत के पास 4 माह का भ्रूण मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर भ्रूण को अपने कब्जे में ले जांच शुरू की। भ्रूण की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
मंदिर के पीछे खेत के पास पड़ा मिला
मामला मंगरोप थाना क्षेत्र का है, यहां क्षेत्र के बड़ा काबरा गांव स्थित झांतला माता मंदिर के पीछे एक खेत के पास भ्रूण मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं प्रथम दृष्टया आशंका है कि किसी महिला द्वारा गर्भ गिराकर अपने कृत्य को छिपाने के उद्देश्य से भ्रूण को सुनसान जंगल क्षेत्र में फेंका गया होगा।

एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है,ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीरगढ़ स्थित उपजिला अस्पताल भिजवाया है। डॉक्टर्स की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई।
