वीडियो न्यूज़ : मांडलगढ़ में सीएम दौरे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह पूरावत ने उठाए सवाल,  323 करोड़ के लोकार्पण हुए, लेकिन मांडलगढ़ की मूल समस्याएं जस की तस”

BHILWARA
Spread the love


मांडलगढ़।
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हुए दौरे के बाद  सियासत तेज हो गई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मांडलगढ़ विधानसभा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह पूरावत ने मुख्यमंत्री के दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार बड़े-बड़े लोकार्पण और शिलान्यास में व्यस्त है, लेकिन क्षेत्र की जमीनी और मूल समस्याओं पर कोई ठोस बात नहीं की जा रही।

भूपेंद्र सिंह पूरावत ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 323 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया जाना निश्चित रूप से दिखावटी विकास का प्रतीक है, लेकिन मांडलगढ़ लंबे समय से जिन गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, उन पर न मुख्यमंत्री ने कोई स्पष्ट वक्तव्य दिया और न ही स्थानीय विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं, समय पर खाद नहीं मिलने से फसलें प्रभावित हो रही हैं। वहीं अवैध खनन और बजरी माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन, किसान और मजदूर पीड़ित हैं। इन समस्याओं ने विकराल रूप ले लिया है और पूरे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था व पर्यावरण पर प्रतिकूल असर डाल रही हैं।



कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन ज्वलंत मुद्दों को संबोधित करने के बजाय मुख्यमंत्री का दौरा केवल योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास तक सीमित रह गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार मांडलगढ़ की वास्तविक समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दे, किसानों को राहत दे और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि क्षेत्र की जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।