सत्यनारायण सेन गुरला
मात्रिकुंडिया बांध में पानी की आवक को देखते हुए आज दिनांक 26.07.2025 को दोपहर 12:30 बजे विधायक अर्जुन लाल जी जीनगर सहित जनप्रतिनिधि अधिकारियों के सानिध्य में बांध के गेट खोले जा रहे है ।
प्रशासन की अपिल बहाव क्षेत्र में नहीं करें गतिविधि
सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल ने कहा कि मातृकुंडिया बांध के प्रवाह क्षेत्र में प्रशासन ने आमजन से अपील है कि बनास नदी के बहाव क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं करें। सावधानी बरतें ।
सतर्क रहें ।

बांध के गेट खोलेने से पुर्व प्रशासन ने की पूरी तैयारी
मातृकुंडिया जल संसाधन विभाग द्वारा पानी को छोड़ने के संबंध में अपनी पूरी तैयारी कर दी गई बांध पर सायरन बजा कर पानी छोड़ा जाएगा, पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया साथ ही बहाव क्षेत्र में आम जन को कोई भी गतिविधि नहीं करने की सूचना दी गई साथ ही सोशल मीडिया पर यह सूचना तेजी से वायरल हो रही है इसलिए कोई भी बनास नदी के बहाव क्षेत्र में गतिविधि नहीं करें वह एनिकट और पुलियों पर पानी बहने पर उसको पार नहीं करें