सलावटिया । श्री गोलमगढ़ बालाजी धाम में श्रद्धा और उल्लास से ओतप्रोत विशाल जल यात्रा का आयोजन किया गया। जल यात्रा श्री झरेल महादेव से प्रारंभ होकर ढोल-नगाड़ों और भगवान के मधुर भजनों के साथ नाचते-गाते भक्तों के संग गोलमगढ़ बालाजी मंदिर तक पहुँची। इस दौरान मार्ग पर भक्तिरस की अविरल धारा बहती रही।

यात्रा के दौरान श्री बानोड़ा बालाजी का श्रीराम दिव्य रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रथ के आगमन पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया, जिससे पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा।

इसी क्रम में श्री चारभुजा नाथ की बारात (बेवान) का भव्य आगमन हुआ, जिसने आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया।
आयोजन समिति ने बताया की श्री गोलमगढ़ बालाजी में आज से 28 दिसंबर तक श्री राम–कृष्ण–कल्कि शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । इसके साथ ही प्रतिदिन देवी-देवताओं की आकर्षक इलेक्ट्रिक झांकियों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
