विक्रम सिंह @काछोला
काछोला स्थित द ब्रेन वैली मॉडर्न स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न खेल गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया समापन समारोह में विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करते हैं
विद्यालय संरक्षक प्रीतम सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक किया गया

तथा उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मोनिका सोनी ने बताया कि बच्चों में खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय में प्रतिवर्ष इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय परिवार ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता संदीप सोनी जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल धाकड़ सत्यनारायण वैष्णव , ज्वाला प्रसाद बारेठ, व विद्यालय स्टाफ में प्रियंका मालू हीना बानू शालू सोनी ,आदि स्टाफ मौजूद रहा
