अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर नगर पालिका में सुशासन दिवस का आयोजन सुशासन की शपथ, जन-जागरूकता रैली और जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश

BHILWARA
Spread the love



बिजोलिया । नगर पालिका परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीजी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, जिसके बाद अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में प्रशासक एवं उपखंड अधिकारी श्री अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित कुमार डीडवानिया, अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल, सहायक अभियंता ललित मेवाड़ा, समाजसेवी शिव चंद्रवाल, मनोज गोधा सहित नगर पालिका के कार्मिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


सुशासन दिवस के तहत नगर में विद्यार्थियों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण तथा प्लास्टिक के उपयोग में कमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने नगर पालिका में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के निर्देश दिए। साथ ही सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधक बन रहे डीपी खंभों के स्थानांतरण को लेकर एवीवीएनएल के सहायक अभियंता द्वारा नवीन तकमीना प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया गया।

नगर पालिका द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाता है।