शक्करगढ़ |
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शक्करगढ़ क्षेत्र में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके विचारों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण किया गया वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी, राष्ट्रभक्ति और जनसेवा की अनुपम मिसाल है,

जो सदैव देशवासियों और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा
सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार जागेटिया, कृषि पर्यवेक्षक अंजली मीणा, राजेश मीणा, मस्तराम मीणा, मोसिन बेग एवं गुलशन मीणा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
