पंचायती चुनाव को लेकर भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई पारोली में

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

पारोली गढ़गुहली माताजी परिसर में जहाजपुर एवं शाहपुरा तहसील के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जहाजपुर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश रेगर ने की, जिसमें दोनों तहसीलों की आगामी पंचायती चुनाव को लेकर रणनीति पर गहन मंथन हुआ। बैठक में पंचायत अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों की नियुक्तियों व संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष चिरंजी लाल बरोलिया, जिला महासचिव प्रहलाद बेरवा, शाहपुरा अध्यक्ष एवं जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भेरूलाल रेगर ने स्पष्ट कहा कि “कार्यकर्ताओं को हर हाल में सीटें जीतनी होंगी, क्योंकि सत्ता में पहुंचकर ही समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से तन-मन-धन से पार्टी और आंदोलन के लिए समर्पित रहने की अपील की।

इस मौके पर जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश रेगर, जिला सचिव सीताराम रेगर, शाहपुरा संगठन मंत्री शंकरलाल रेगर, भीम आर्मी भीलवाड़ा उपाध्यक्ष मंजू रेगर, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बारेठ, आजाद समाज पार्टी महिला तहसील अध्यक्ष फोरी देवी, नगर अध्यक्ष आशा देवी, उपाध्यक्ष कांता देवी, रोंपा पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार रेगर, भीम आर्मी जहाजपुर तहसील अध्यक्ष रामलाल मेघवंशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति जिला अध्यक्ष चिरंजी लाल बरोलिया द्वारा प्रत्याशी भेरूलाल की सहमति से की गई। इस कार्यक्रम में छापडेल, बिशनिया, गणेशपुरा, रोपा, बागूदर, पारोली, कोठाज सहित कई गांवों से कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक के समापन पर “जय भीम”, “जय भारत”, “भीम आर्मी जिंदाबाद”, “आजाद समाज पार्टी जिंदाबाद”, “चंद्रशेखर आज़ाद जिंदाबाद”, “जय संविधान” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा।

आगामी बैठकों की घोषणा:

🔹 30 जुलाई को जहाजपुर में अगली बैठक आयोजित होगी।

🔹 5 अगस्त को कोटड़ी में अगली रणनीतिक बैठक रखी गई है।