भीलवाड़ा/राजस्थान पत्रकार परिषद ने शनिवार को जिला अभिभाषक संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ का जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उनके निवास पर मेवाड़ी पगड़ी, ओपरणा पहना मुंह मीठा करवाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर राठौड़ ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला बार एसोसिएशन की राजस्थान पत्रकार परिषद को जहां भी आवश्यकता होगी, हर संभव मदद का प्रयास रहेगा।

इस दौरान संगठन की आगामी गतिविधियों और नवाचार को लेकर अध्यक्ष राठौड़ ने पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों को अपने अमुल्य सुझाव दिए और अलग-अलग दायित्वों के लिए कमेटी गठित करने की बात कही। साथ ही राठौड़ ने कहा की जिनकी आजीविका सिर्फ पत्रकारिता है, ऐसे सदस्यों व पत्रकारों को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक लाभ मिले, संगठन के ऐसे प्रयास हो। राठौड़ के स्वागत सम्मान के दौरान परिषद के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नाथावत, महासचिव राजकुमार गोयल, संगठन सचिव बालगोविंद व्यास, कोषाध्यक्ष सुनीता शर्मा मौजूद रही।
