हारना बुरी बात नहीं, लक्ष्य छोटा रखना अच्छा नहीं, लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें-  सीआई श्रद्धा पचौरी ने कहा

BHILWARA
Spread the love


आसींद। आसींद थानाधिकारी श्रद्धा पचौरी ने रविवार को कस्बे में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पब्लिक लाइब्रेरी पर आयोजित ज्ञानवर्धक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया । थानाधिकारी श्रद्धा पचौरी ने परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा मार्गदर्शन प्रदान किया।

लाइब्रेरी के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्होंने संदेश दिया कि ‘‘हारना बुरी बात नहीं है, लेकिन लक्ष्य छोटा रखना अच्छी बात नहीं है।’’ उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े लक्ष्य रखने और उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करने की सलाह दी ।

  उन्होंने कहा कि यदि छात्र कड़ी मेहनत और लगन से लगातार अध्ययन करेंगे, तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होंगी । लाइब्रेरी संचालक एडवोकेट विकास कुमार बैरागी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम दौरान बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। इस अवसर पर एएसआई श्रवण बिश्नोई, नवचयनित पुलिस कांस्टेबल संगीता शर्मा,शिव वैष्णव,  बैंक अधिकारी पूजा वैष्णव, , जगदीश गुर्जर, रोशन सालवी, महावीर गुर्जर, विकास पहाड़िया, विकास माली सहित प्रतियोगिता परीक्षा कि तैयार करने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।