काछोला–राजगढ़ मार्ग पर बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में कार खाई में गिरी

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला–राजगढ़ मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया  सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक सुशील जैन निवासी महुआ, चवलेश्वर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र चैनपुरा से दर्शन कर वापस काछोला लौट रहा था  इसी दौरान काछोला–राजगढ़ मार्ग पर अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी हादसे में कार चालक सुशील जैन को गंभीर चोटें आईं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को खाई से बाहर निकाला और तुरंत काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया


इस हादसे के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि काछोला–राजगढ़ मार्ग पर सड़क के दोनों ओर गहरी खाइयां बनी हुई हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं न ही चेतावनी संकेतक, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से मांग की है कि मार्ग पर जल्द से जल्द खाइयों को भरवाया जाए व मार्ग पर उगे अंग्रेजी बबूल को कटवाया जाए संकेतक बोर्ड और आवश्यक सुधार कार्य कराए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके