बिजोलिया। उप जिला अस्पताल से भीलवाड़ा के लिए जा रही एक महिला का रास्ते में सफल प्रसव कराया गया है । जानकारी के अनुसार प्रसव के लिए कृष्णा कुमारी पत्नी महेंद्र को रेफर किया गया था। मरीज को 108 एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मांडलगढ़ के पास महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एम्बुलेंस को सड़क किनारे रोकना पड़ा। इस दौरान ईएमटी विश्वजीत सिंह ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रसव सफल रहा, जिसमें महिला और नवजात शिशु दोनों पूर्णतः सुरक्षित रहे।
प्रसव के बाद मां और बच्चे को तत्काल मांडलगढ़ उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस दौरान पायलट आसिफ का भी सराहनीय सहयोग रहा।
