शाहपुरा@(किशन वैष्णव)
शुक्रवार को स्वर्गीय घनश्याम कोली स्वर्गीय नंदलाल नायक स्वर्गीय पंकज जैन स्वर्गीय चेतन घुसा स्वर्गीय अर्जुन सोलंकी की स्मृति में तीन दिवसीय हॉकी लीजेंड स्मृति कप 2026 प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य इकराम अली ने की मुख्य अतिथि रघुनंदन सोनी, अध्यक्ष नगर पालिका शाहपुरा विशिष्ट अतिथि पंकज सुगंधी नगर अध्यक्ष भाजपा,राजेंद्र बोहरा जिला अध्यक्ष जूडो संघ, मोहनलाल गुर्जर पार्षद,राजू सोलंकी पार्षद, राजाराम पोरवाल, सीपी चौधरी, प्रमोद छिपा, महावीर सैनी, चेतन वैष्णव, मुकेश माली, रामकिशन माली भाजपा सदस्यों ने की प्रतियोगिता में 8 टीमों के 144 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं

उक्त प्रतियोगिता शाहपुरा के पूर्व लीजेंड के सम्मान में और टीम केसर सिंह बारहठ, प्रताप सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ, सुजान सिंह, सुदर्शन देव, लक्ष्मी दत्त काँटिया, बंसीलाल सोनी, रमेश चंद्र ओझा नाम से खेल रही है आज के उद्घाटन मैच में लक्ष्मी दत्त काँटिया वर्सेस सुजान सिंह के बीच खेला गया जिसमें सुजान सिंह 2=0 से विजेता रही दूसरा मैच सुजानसिंह वर्सेस सुदर्शन देव के बीच खेला गया जिसमें दोनों एक-एक गोल से बराबर रही तीसरा मैच केसर सिंह भारत वर्सेस लक्ष्मी दत्त कटिया के बीच खेला गया जिसमें कांटिया टीम 4=0 से विजय रही सायं कालीन मैच सुजान सिंह वर्सेस सुदर्शन देव के बीच खेला गया

जिसमें सुजान सिंह 2=1 से विजेता रही कार्यक्रम के दौरान रघुनंदन सोनी अध्यक्ष नगर पालिका शाहपुरा ने उद्घाटन घोषणा करवा कर मैच प्रारंभ करवाई और अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेल एवं अपने बचपन का अनुभव भी खिलाड़ियों के सामने बात कर उनको उत्साहित किया नगर अध्यक्ष ने भी सभी को अच्छे आयोजन के लिए शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिया स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान ने भी हॉकी को हर संभव मदद के लिए तैयार रहनी की कहा कार्यक्रम का मंच संचालक कैलाश कोहली कंप्यूटर ने किया इस दौरान हॉकी के सीनियर मुबारिक अली गणपत गुर्जर विनोद पाराशर मोहनलाल चौबे,कृष्ण मुरारी शर्मा,निशांत चौहान,सुनील कोली, जमनालाल कोली ,कैलाश झाडावत ,दिनेश नायक , मुकेश घुसर ,दिनेश खटीक विजय गुर्जर नितिन कोठारी महेंद्र कोली ,आशीष कोली,किशन कहार ,सिद्धांत घुसर, राहुल चांवला, नरेश खटीक आदि मौजूद रहे
