बिजोलिया । नरेश धाकड़ ।
जिले के प्रसिद्ध जोगणिया माता मंदिर में रविवार को माता रानी का विशेष श्रृंगार श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। अवकाश का दिन होने के कारण मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों का जमावड़ा बना रहा।

सुबह से ही सर्द मौसम और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते रहे। माता के अलौकिक श्रृंगार और सुसज्जित मंदिर परिसर ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं ने माता से सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की।
