बिजोलिया में पथिक प्रीमियर लीग का आगाज़ कल , 24 टीमें दिखाएंगी दम

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया। खेल प्रेमियों के लिए पथिक क्लब द्वारा आयोजित पथिक प्रीमियर लीग (PPL) रात्रिकालीन ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 5 जनवरी सोमवार को शाम 6 बजे पथिक क्लब मैदान, में होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामवासी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल रहेंगे । जिसमे साथ समस्त भाजपा परिवार उपस्थित रहेगा । आयोजन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है।




पथिक क्लब अध्यक्ष रवि स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग लेंगी। सभी मुकाबले 9-9 ओवर के होंगे, जिससे दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता के विजेता को ₹51,000 एवं उपविजेता को ₹21,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।