उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा कल मांडलगढ़ दौरे पर

BHILWARA
Spread the love

हरियाळो राजस्थान 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण योजनाओं की करेंगे समीक्षा

भीलवाड़ा ।

राज्य सरकार की पहल “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान – एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत हरियाळो राजस्थान 2.0 अभियान के तहत 27 जुलाई (रविवार) को जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इन कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

जिला कलेक्टर जसप्रीत सिंह संधू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत दौलपुरा (मांडलगढ़) में जिला स्तरीय सघन वृक्षारोपण से होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे मांडलगढ़ पंचायत समिति सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक होगी। दोपहर 2 बजे उपमुख्यमंत्री प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।