भीलवाड़ा में सोमवार से स्कूलों में 5 दिन का अवकाश

BHILWARA
Spread the love

जर्जर भवनों के निरीक्षण को लेकर 28 जुलाई से 1 अगस्त तक सभी सरकारी स्कूल बंद

डॉ. चेतन ठठेरा

भीलवाड़ा। जिले में भारी बारिश की संभावना और जर्जर सरकारी स्कूलों के भावनो को मध्य नजर रखते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार से 5 दिनों के लिए अवकाश घोषित किया है

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले में भारी बारिश की संभावना और सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवनों के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए 28 जुलाई से 1 अगस्त तक 5 दिन अवकाश की घोषणा की है तथा इन पांच दिनों में जिले के प्रत्येक सरकारी स्कूलों के भावनाओं का निरीक्षण किया जाएगा इसके लिए हर ब्लॉक में 6 सदस्य टीम का गठन किया गया है इस टीम में उपखंड अधिकारी तहसीलदार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी के तकनीकी अधिकारी को शामिल किया गया है और यह सभी टीम इन पांच दिनों में सभी सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगी।