बिजौलिया ।
क्षेत्र के सदाराम जी का खेड़ा, पंचायत के देवनगर के ग्रामीणों ने अपने गांव में प्राथमिक विद्यालय को पुनः संचालित करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि देवनगर में पूर्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित था, जो भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा था। बाद में किसी कारणवश विद्यालय का सदारामजीकाखेड़ा विद्यालय में विलय कर दिया गया। इससे देवनगर के बच्चों को पढ़ाई के लिए 15 किलोमीटर दूर सदारामजीकाखेड़ा जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि देवनगर नलाकामाता जी में बड़ी आबादी निवास करती है, जहां अधिकांश परिवार गरीब, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हैं तथा कई विधवा महिलाएं भी रहती हैं। गांव में धार्मिक स्थल और घनी आबादी होने के बावजूद स्कूल का संचालन बंद होना बच्चों के भविष्य के लिए चिंता का विषय है।

सबसे बड़ी समस्या यह है कि देवनगर से सदारामजीकाखेड़ा जाते समय नेशनल हाईवे-27 पार करना पड़ता है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों के लिए आवागमन जोखिम भरा हो गया है। अभिभावकों ने इसे बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया।
ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि देवनगर में ही आंगनबाड़ी केंद्र या किसी सामुदायिक भवन में प्राथमिक विद्यालय को पुनः संचालित करने के आदेश जारी किए जाएं, ताकि बच्चों को सुरक्षित और सुलभ शिक्षा मिल सके।
ज्ञापन देते समय लक्ष्मी, गोरा, दिनेश, लाली,, मंजू ,सोनिया, कमलेश,, नंद, नंदू, गीला, गोपाली सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।
