बिजोलिया (नरेश धाकड़)
घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच आठवें दिन शनिवार को जैसे ही सूरज की पहली किरण दिखाई दी, ग्रामीण अंचल में कुछ राहत और खुशी का माहौल नजर आया। लगातार आठ दिनों से आसमान को कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है।

बिजोलिया कस्बे सहित आसपास के गांव-बन्नी का बालाजी, गायत्री नगर, गणेशपुरा, देवगढ़ और सदाराम जी का खेड़ा में कोहरे का खासा असर देखने को मिल रहा है। वहीं NH-27 पर भी घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दृश्यता कम होने से वाहनों को लाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव तापते नजर आए। पशुपालकों द्वारा भी अपने पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इस भीषण सर्दी और कोहरे के कारण यातायात के साथ-साथ आम जनजीवन और दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।
