बिगोद। मानपुरा गांव में रविवार को एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक मां ने कथित तौर पर अपने ही दो नन्हे बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर आत्महत्या की नीयत से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस दिल कंपा देने वाली घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और लोग स्तब्ध हैं।
घर में बिछ गई लाशें, मां गंभीर
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार, मानपुरा निवासी टेंट कारोबारी राजू साहू की पत्नी संजू देवी ने अपनी 12 वर्षीय बेटी नेहा और 6 वर्षीय बेटे भैरू पर घर में मौजूद लोहे के सरिए और धारदार दंतली से ताबड़तोड़ वार किए। दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर खा लिया। परिजन और ग्रामीणों की सूचना पर उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
मानसिक तनाव की आशंका, हर पहलू से जांच
प्रारंभिक तौर पर महिला के मानसिक तनाव या बीमारी से जूझने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घर को सील किया गया और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनाक्रम की टाइमलाइन खंगाली जा रही है।
गांव में सन्नाटा, सवालों की गूंज
मानपुरा में शोक की लहर है। हर जुबान पर एक ही सवाल आखिर ममता ऐसा कैसे कर सकती है? पुलिस का कहना है कि महिला की हालत में सुधार के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि इस भयावह कदम के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
