गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर बैठक आयोजित ,विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी गई

BHILWARA
Spread the love



बिजोलिया । रमेश गुर्जर
कस्बे के पंचायत समिति सभागार में गणतंत्र दिवस पर होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।



उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों को प्राथमिकता दी जाए तथा राजस्थानी एवं मेवाड़ी संस्कृति का समावेश सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के सम्मान के लिए विभागवार सूची तय प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर भिजवाने के निर्देश भी दिए।



बैठक में तहसीलदार ललित डिडवानिया, विकास अधिकारी अशेष शर्मा, अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल, थानाधिकारी स्वागत पांड्या, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालीराम यादव, जेईएन हेमंत नावर सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।