मकर संक्रांति पर विभिन्न एक्टिविटी में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

BHILWARA
Spread the love


*सत्यनारायण सेन गुरला*

गुरलां  मकर संक्रांति के इस उपलक्ष्य पर सृजन विद्यापीठ विद्यालय में सूर्य नमस्कार,पतंग उत्सव, सितोलिया , चेयर रेस, मारदडी, खेला गया। विद्यालय के समस्त बच्चों और समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी इन खेलों में भाग लिया।विद्यालय के व्यवस्थापक द्वारा बच्चों को सप्रेम पतंग भेंट की गई,

साथ में तिल के लड्डू और ढेर सारा आशीर्वाद दिया गया। और यही आशा करी कि जिस तरह पतंग एक आसमान की ऊंचाई को छूती  है वैसे ही बच्चे भी अपने सर्वांगीण विकास से इसी ऊंचाई को छुए और प्रगति करें।

इसमें रोहित त्रिपाठी नीलम पारीक ,दीप्ति माली कोमल माली, संगीता दाधीच , शांता शर्मा तमन्ना सरगरा,अनीता सोनी, आदि मौजूद थे।