हरियाली तीज पर मोक्षधाम व विद्यालय परिसर में लगाए फल, फूल व छायादार पौधे
आकोला (रमेश चंद्र डाड)। राजस्थान सरकार द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर हरित राजस्थान अभियान के तहत रविवार को भोजरास गांव में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भोजरास मोक्षधाम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास परिसर में बड़ी संख्या में फलदार, फूलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में भोजरास गांव की 95 प्रतिशत जीवित मियाकी भूमि पर पौधारोपण किया गया। यह कार्य सरपंच फूलचंद जाट के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रेखा अजमेरा, भाजपा नेता अशोक अजमेरा, राजवीर सिंह गहलोत, नारायण गुर्जर, भंवर टेलर, हेमराज गुर्जर, बद्री सिंह चौहान, टीकम मेवाड़ा, शंकर खारोल, प्रेम खारोल, सांवर जाट, दीपक खारोल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पंचायत प्रशासन, विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर हरियाली के संकल्प को सशक्त किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
