पुलिस शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । पुलिस शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नेशनल और स्टेट स्तर पर पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस वर्ष शूटिंग रेंज के पांच खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर, जबकि चार खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर पदक हासिल किए हैं।



मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में रीता जाट, सुधा कुमारी, खनक व्यास, दिव्यांजलि सिंह सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। इन शूटरों ने न केवल नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में, बल्कि इंडिया ओपन और स्टेट चैंपियनशिप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए।



पुलिस शूटिंग रेंज के कोच एवं आर्मोरर करण सिंह ने बताया कि रेंज में अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ वेपन टेस्टिंग से संबंधित आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। बेहतर संसाधनों और नियमित अभ्यास के कारण खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल पा रहा है, जिसका सीधा लाभ उनके प्रदर्शन में दिखाई दे रहा है।

इस उपलब्धि पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह की सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने एसपी से 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज बनाए जाने की मांग भी रखी, ताकि वे इन इवेंट्स में भी नियमित रूप से भाग ले सकें।



खिलाड़ियों ने बताया कि वर्तमान में 25 व 50 मीटर की प्रैक्टिस स्केट पर कराई जा रही है, जो सिटी विधायक अशोक कोठारी द्वारा पुलिस शूटिंग रेंज को उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि स्थायी रेंज बनने से उनके प्रदर्शन में और निखार आएगा।