महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में युवा दिवस पर राष्ट्र सेविका समिति द्वारा विद्यालय में सूर्यनमस्कार उपखण्ड कार्यवाहिका मीनाक्षी सोनी द्वारा कराया गया है। महुआ कस्बे के लिटिल स्टार कान्वेंट स्कूल में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ।युवा दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की तरुणिया बहिनों द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को सूर्यनमस्कार का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर सूर्यनमस्कार के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में बताया गया कि सूर्यनमस्कार भारतीय योग परंपरा की एक पूर्ण साधना है, जो शरीर को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ मन को एकाग्र और आत्मविश्वास से भरता है। नियमित सूर्यनमस्कार से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, रक्त संचार सुचारु होता है तथा अनुशासन, संयम और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।
तरुणिया बहिनों ने विद्यार्थियों को योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने का संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ, सशक्त और संस्कारित युवा ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव होते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई।

विद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन की सराहना करते हुए राष्ट्र सेविका समिति का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में लिटिल स्टार कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य आदित्य जैन एवं सभी शिक्षकों ने भाग लिया। विद्यालय के 85 विद्यार्थियों ने भाग लेकर एक साथ410 बार सूर्य नमस्कार किया। शिवम सोनी और अरनव सोनी ने सूर्य नमस्कार करवाया। विद्यालय मैं सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अनुशासन का परिचय दिया और राष्ट्र सेविका समिति का आभार व्यक्त किया।
