लूटी गई सोने की चैन व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
भीलवाड़ा। पुलिस थाना सदर ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से लूटी गई सोने की चैन एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान सोहेल खान के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, वृताधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी सदर द्वारा की गई है ।
पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई, शाम करीब 7:30 बजे, मनीषा जैन पत्नी पवन कुमार जैन निवासी श्रीजी ग्रीन सोसायटी, हलेड रोड, भीलवाड़ा अपनी दुकान न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थीं। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने पीछे से आकर चैन खींच ली और फरार हो गया। चैन करीब 14 ग्राम सोने की थी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी । जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी विश्लेषण से आरोपी की पहचान सोहेल खान पुत्र सलीम खान (उम्र 23 वर्ष), निवासी खानपुरा, अजमेर के रूप में हुई। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए वारदात करना कबूल किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन वजन 14 ग्राम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।