युवा शक्ति क्लब द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए लगाई जाएगी निशुल्क कक्षाएं

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया ।

कस्बे के सामाजिक संगठन युवा शक्ति क्लब द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों की परीक्षा तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से निशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह कक्षाएं 22 जनवरी से 5 फरवरी तक संचालित होंगी, जिनमें विभिन्न विषयों के अनुभवी अध्यापक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।



आयोजकों के अनुसार अंग्रेजी विषय के लिए गजेंद्र सिंह चौहान, नरेश सिंह तंवर, बलवंत जैन एवं घनश्याम सिंह कानावत, रसायन विज्ञान के लिए नितिन चित्तौड़ा, दीपक ऐरवाल व आदर्श सोनी, भौतिक विज्ञान के लिए राजेश शर्मा व सौरभ शर्मा, कृषि विज्ञान के लिए राकेश राठौर व विनोद पारीक, राजनीति विज्ञान एवं भूगोल के लिए रमेश प्रजापत तथा महावीर कुमार तांगड़, गणित के लिए पंकज सोनी, मुकेश सेन व एकलिंग कोली, अर्थशास्त्र के लिए पिंटू सुहासिया तथा विज्ञान विषय के लिए संदीप कोली व धर्म सिंह पवार द्वारा अध्यापन कार्य किया जाएगा।



युवा शक्ति क्लब की ओर से बताया गया कि बोर्ड परीक्षार्थी संबंधित विषय के अध्यापकों से संपर्क कर इन निशुल्क कक्षाओं का लाभ उठा सकते हैं। क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए सहयोग प्रदान करना है।