सामाजिक कुप्रथाओं पर पुलिस की सख्ती झगड़ा-विवाद के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 7 पंच-पटेल पाबंद

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा ।

पुलिस ने समाज में वर्षों से चली आ रही अवैध सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना बनेड़ा एवं शंभूगढ़ द्वारा झगड़ा-विवाद जैसी कुप्रथाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए समाज के कुछ पंच-पटेलों को पाबंद किया गया है, जो निजी स्वार्थ के लिए सामाजिक दबाव बनाकर अवैध वसूली कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार, थाना शंभूगढ़ के थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया एवं थाना बनेड़ा के थानाधिकारी बछराज के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया।



पुलिस जांच में सामने आया कि समाज में कुछ पंच-पटेल, लड़के-लड़की द्वारा आपसी सहमति से नाता-विवाह करने पर झगड़ा-विवाद के नाम पर लड़के के परिवार से मनमाने ढंग से लाखों रुपये की मांग करते थे। इस अवैध झगड़ा राशि में पंच-पटेलों का कमीशन भी शामिल रहता था। इसके चलते कई परिवार कर्ज में डूब गए, कुछ को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी, जिससे समाज को आर्थिक व सामाजिक रूप से भारी नुकसान हुआ। ऐसी कुप्रथाओं के कारण समाज शिक्षा से भी वंचित होता जा रहा था।



पुलिस ने झगड़ा-विवाद के नाम पर लोगों को परेशान करने वाले 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शांतिलाल, महावीर, धन्नालाल, रामस्वरूप, नारायण, धन्ना एवं नानूराम शामिल हैं, जो थाना बनेड़ा व शंभूगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार की सामाजिक कुप्रथाओं को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि वे झगड़ा-विवाद, बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं से दूर रहें और समाज को शिक्षा, जागरूकता एवं सकारात्मक सोच की दिशा में आगे बढ़ाएं।