*झांतल को मिली नई पहचान: नवसृजित ग्राम पंचायत कार्यालय का शुभारंभ, विकास की दिशा में मजबूत कदम*

BHILWARA
Spread the love


*फोकस न्यूज़ बनेड़ा परमेश्वर दमामी*

राज्य सरकार के आदेशानुसार नवसृजित ग्राम पंचायत झांतल को प्रशासनिक रूप से नई पहचान मिली। सामुदायिक भवन परिसर में ग्राम पंचायत कार्यालय का विधिवत शुभारंभ विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी परसोया ने कहा कि ग्राम पंचायत का गठन और कार्यालय का शुभारंभ ग्रामीण विकास को गति देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने गांव के विकास में सहभागी बनें।
उन्होंने विशेष रूप से वीबी जी राम जी योजना एवं ग्राम उत्थान शिविरों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से सरकार की योजनाएं सीधे आमजन तक पहुंच रही हैं।


कार्यक्रम में वर्तमान प्रशासक श्यामलाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच गोपाल सिंह, भंवर सिंह, भूतपूर्व सैनिक रामसिंह, कैलाश चंद्र जैन, बैरवा समाज अध्यक्ष (भीलवाड़ा) नंदलाल बैरवा, भरत सिंह, जीवनखाती, देवीलाल गुर्जर, रामदयाल बैरवा, गोपाल बैरवा, रतनलाल बैरवा, हेमेंद्र सिंह, मनजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय के शुभारंभ को झांतला के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता आएगी और आमजन को अब ग्राम स्तर पर ही सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।