भीलवाड़ा।
डिजिटल युग में पत्रकारिता को नई दिशा देते हुए शुक्रवार को भीलवाड़ा फ़ोकस लाइव न्यूज़ पॉडकास्ट का शुभारंभ राष्ट्रीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर तथा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैसला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया स्थित सिविल कोर्ट के सामने किया गया, जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने प्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम विजय एवं भीलवाड़ा फ़ोकस के संपादक कपिल विजयवर्गीय को बधाई देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच भीलवाड़ा फ़ोकस लाइव पॉडकास्ट का शुभारंभ एक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने आशा जताई कि यह न्यूज़ पॉडकास्ट क्षेत्रीय समस्याओं के साथ-साथ ज्वलंत मुद्दों का सशक्त मंच बनेगा और आमजन की आवाज़ को मजबूती से सामने लाएगा। उन्होंने इस नई डिजिटल पहल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

वहीं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैसला ने भीलवाड़ा फ़ोकस द्वारा की जा रही पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में भीलवाड़ा फ़ोकस की छाप राजस्थान में लंबे समय तक बनी रहेगी। उन्होंने भीलवाड़ा फ़ोकस लाइव पॉडकास्ट को समय की मांग बताते हुए इसे डिजिटल पत्रकारिता की दिशा में अहम कदम बताया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भीलवाड़ा फ़ोकस को नए आयाम स्थापित करने की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह पॉडकास्ट न केवल समाचारों की प्रस्तुति करेगा, बल्कि सामाजिक, राजनीतिक और जनसरोकारों से जुड़े विषयों पर सार्थक संवाद का माध्यम भी बनेगा। शुभारंभ समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और इस नई पहल का स्वागत किया।


